State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए फिल्मों का सहारा ले रही है UP पुलिस

ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए फिल्मों का सहारा ले रही है UP पुलिस

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन हो। लोग सड़को पर सुरक्षित सफर कर सकें इसके लिए राज्य की पुलिस ने एक नायब तरीका ढूंढ़ा है। वह पुरानी लोकप्रिय फिल्मों का सहारा ले रही है। फिल्मों के वीडियो क्लिप और चित्र यूपी पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकांउट पर दर्शाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शाहरुख़ खान और काजोल की 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के एक सीन को पोस्ट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। सिमरन और राज ने क्या गलती की थी।

लोगों की जागरूकता के लिए डीडीएलजी का वह सीन ट्वीट किया है जिसमें सिमरन (काजोल) अपने पिता अमरीश पुरी से मोहब्बत की भीख मांगती है और जिसके बाद उसके पिता उसे उसकी जिंदगी जीने के लिए फ्री कर देता है। हाथ छोड़ते हुए कहता है जा जी ले अपनी जिंदगी। उसके बाद ट्रेन में राज (शाहरुख खान) होते हैं जिसके चलते चलती ट्रेन में सवार होने के लिए काजोल दौड़ पड़ती है। राज उसे हाथ बढ़ाकर ट्रेन के भीतर खींच लेता है। इसके आगे इस वीडियो का संदेश साफ है। जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी है। चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है।

ट्विटर हैंडल पर डीडीएलजे के इस वीडियो को 21 सौ लोगों ने रीट्वीट किया है। 87 सौ लोगों ने लाइक किया है। वहीं फेसबुक पेज पर यह खूब सराहा जा रहा है। यूपी पुलिस इस प्रकार के ट्विटर और फेसबुक में क्लिप और फिल्मी पोस्टर पोस्ट कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी यूपी पुलिस ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए शोले का वह सीन ट्वीट किया था जिसमें गब्बर सिंह खुले में थूकता है और फिर इंस्पेक्टर ठाकुर बलदेव सिंह से बचकर भागने का प्रयास करता है। घोड़े पर सवार इंस्पेक्टर बलदेव सिंह भाग रहे गब्बर का पीछा कर उसे दबोच लेते हैं। संदेश साफ है कि खुले में थूकना अपराध है और पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर है।

इसी के साथ पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की सीधी अपील की है। इस ट्वीट की टैग लाइन भी बेहद दिलचस्प है-गब्बर को मिली किस बात की सजा। यूपी पुलिस के इस ट्वीट को सर्वाधिक लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। कहीं पेपर और डीएल के साथ हेलमेट लगाकर तो कहीं ‘देन वी आर सेफ’ कैप्शन के साथ जब वी मेट फिल्म के नायक और नायिका का हेलमेट वाला चित्र भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *