State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ में ऑक्सीजन भरते समय सिलेण्डर में ब्लास्ट, तीन की मौत

लखनऊ में ऑक्सीजन भरते समय सिलेण्डर में ब्लास्ट, तीन की मौत

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट होंने से तीन लोगों की मौत हो गई। करीब 5 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी अभी प्लांट के भीतर ही फंसे हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। 5 लोग घायल हो गये हैं। घायलों का लोहिया में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिनहट, लखनऊ में एक ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलेण्डर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *