बक्सर डेस्क/ बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में सोमवार को गंगा नदी में कम से कम 30 शव बरामद किए गए. इससे इस कोरोना काल में क्षेत्र में लोग में भय का माहौल बन गया | जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बरामद शव बह कर आए हैं, जो करीब तीन से चार दिन पहले के बताए जा रहे हैं | पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चौसा प्रखंड के गंगा नदी के किनारे बहकर आए करीब 30 शवों को बरामद किया गया | सभी शव क्षत विक्षत स्थिति में हैं |
बक्सर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के जांच के लिए बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र में भेजा गया था | उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि गंगा नदी में पाए गए शव तीन से चार दिन पुराने हैं, इस कारण स्पष्ट है कि शव बक्सर जिले के नही हैं |
जांच कर लौटे अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि शव स्थानीय नहीं हैं, बल्कि एक-दो दिन से गंगा नदी में बहकर अन्य जगहों से आए हैं | उन्होंने कहा कि ये शव गंगा नदी में सीमावर्ती राज्य से बहकर आए हैं | इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों से इस मामले में बातचीत भी की गई है तथा भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए चौकसी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नौका पर इस क्षेत्र में गश्ती की जाएगी |