बिजनौर डेस्क/ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के भाई और परिवार के सदस्यों की छवि को कथित तौर पर खराब करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक एनआरआई महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रविवार को दर्ज प्राथमिकी में, पुलिस ने तीन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 15 धाराओं, उनमें से कुछ गैर-जमानती और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी राय के भाई संजय बंसल की शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया था।
बंसल ने आरोप लगाया कि पूर्व पत्रकार विनीत नारायण ने फेसबुक पर एक दुर्भावनापूर्ण पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों पर बिजनौर के नगीना इलाके में संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंडोनेशिया से लौटी अलका लहोटी और एक अन्य व्यक्ति रजनीश ने नारायण के साथ मिलकर उनके परिवार को बदनाम करने और देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश रची। नगीना विहिप नेता चंपत राय का गृहनगर है।
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा, विनीत नारायण, अलका लहोटी और रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने चंपत राय के परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट डाला था।
हमने मामले की जांच को स्थापित किया है। प्रथम दृष्टया, आरोप झूठा लगता है। आरोपी ने राय की छवि खराब करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की। हालांकि, एक जांच जारी है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।