दिल्ली डेस्क/ चलन से बाहर हो चुके 500 एवं 1000 रुपए के अपने नोटों को नए नोटों के बदलवाने के लिए बैंकों एवं एटीएम के बाहर लोगों की आज सुबह लंबी कतारें देखने को मिलीं। इन लंबी पंक्तियों की वजह से लोगों को अपने नोट बदलवाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस ने संभावित भीड़ के मद्देनजर बैंकों एवं एटीएम में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्लीवासी कामकाजी दिन में लंबी पंक्तियों में इंतजार करने को लेकर नाराज हैं।
इस बीच, कई एटीएम में नकदी नहीं होने के कारण भी लोगों में नाराजगी है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कई एटीएम में अभी तक नकदी नहीं डाली गई है। रुपए मिलने की आस के साथ महिलाओं एवं बुजुर्गों समेत लोग अपने-अपने इलाकों में स्थित एटीएम के बाहर एकत्र हुए लेकिन उन्हें यह देखकर निराशा हुई कि मशीनों में नकदी नहीं है। एसबीआई ने कहा है कि एटीएम सेवाओं को पूरी तरह सामान्य होने में कम से कम दस दिन लगेंगे। देश में करीब दो लाख एटीएम है।
एक दिन बंद रहने के बाद कल बैंक खुले थे। बैंकों में 500 और 1,000 का नोट बदलवाने के लिए लाखों लोग पहुंचे। बैंक या चुनिंदा डाकघरों में एक व्यक्ति सिर्फ 4,000 के नोट बदलवा सकता है। बैंकों ने नोट बदलने के लिए अतिरिक्त एक्सचेंज काउंटर खोले हैं। कोई भी व्यक्ति चेक या विदड्रॉल स्लिप से एक दिन में 10,000 रुपये निकाल सकता है। एक सप्ताह के लिए (एटीएम से निकासी सहित) पहले पखवाड़े 24 नवंबर तक सिर्फ 20,000 रुपये निकाले जा सकते हैं।
दिलचस्प यह है कि आज पुराने नोटों से पानी, बिजली के बिलों के भुगतान की अंतिम तारीख है। आज ही पुराने नोटों से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया जा सकेगा। सरकारी अस्पतालों, मेट्रो और रेल टिकटों के लिए आज तक ही पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज मध्यरात्रि के बाद बिजली-पानी आदि जनसुविधा बिलों का भुगतान भी छोटी करेंसी या नयी करेंसी में करना होगा। बैंक सप्ताहांत भी कम से कम सात बजे तक खुले रहेंगे।