Astrology, हिंदी न्यूज़

जानिए पीपल वृक्ष पूजा से होने वाले चमत्कारिक लाभ

जानिए पीपल वृक्ष पूजा से होने वाले चमत्कारिक लाभ

TIL Desk Astrology/ पीपल के औषधीय गुण से सभी परिचित हैं। हिन्दू धर्मग्रंथों में पीपल की महत्ता का वर्णन भी मिलता है। आइये जानते हैं पीपल के चमत्कारिक लाभ के बारे में

  • पीपल के औषधीय गुणों का अनेक असाध्य रोगों में उपयोग वर्णित है। पीपल के प्रत्येक तत्व जैसे छाल, पत्ते, फल, बीज, दूध, जटा एवं कोपल तथा लाख सभी प्रकार की आधि-व्याधियों के निदान में काम आते हैं।
  • स्कन्द पुराण में वर्णित पीपल के वृक्ष में सभी देवताओं का वास है। शनिवार की अमावस्या को पीपल वृक्ष की पूजा और सात परिक्रमा करके काले तिल से युक्त सरसो के तेल के दीपक को जलाकर छायादान करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
  • मंगल मुहूर्त में पीपल वृक्ष की नित्य तीन बार परिक्रमा करने और जल चढाने पर दरिद्रता, दु:ख और दुर्भाग्य का विनाश होता है। पीपल के दर्शन-पूजन से दीर्घायु तथा समृद्धि प्राप्त होती है।
  • पीपल की छाया में ऑक्सीजन से भरपूर आरोग्यवर्धक वातावरण निर्मित होता है। इस वातावरण से वात, पित्त और कफ का शमन-नियमन होता है तथा तीनों स्थितियों का संतुलन भी बना रहता है। इससे मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *