Site icon TV INDIA LIVE

Dreaming About Snakes: सपने में सांप का दिखने का क्या होता है शुभ और अशुभ फल, जाने

Snake Dreaming meaning

Dream about Snake-Snake Bite-Snake Dream

कुछ सपने काफी खास माने जाते हैं, ये भविष्य से जुड़ी घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। वहीं हिंदू धर्म में सांप को पूजनीय माना जाता है। सांप को भगवान शिव के गले का हार बताया गया है। शिव जी को सांपों के देवता भी कहा गया है। यदि आपको सपने में सांप दिखाई देता है, तो इसका विशेष महत्व और अर्थ होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में सांप के दिखाई देने का अलग-अलग मतलब होता है। सावन के महीने में यदि आपको सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या फिर व्यापार में किसी दूसरे शहर जाना पड़ सकता है।

हरे रंग का सांप देखना
सावन के महीने में अगर किसी व्यक्ति को सपने में हरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको अपने जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त होने वाले हैं। सावन में इस तरह का सपना काफी शुभ माना जाता है।

सफेद रंग का सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद रंग का सांप देखना भी काफी शुभ माना जाता है। सफेद रंग का सांप देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही खूब धन लाभ होने वाला है। नौकरी और व्यापार में भी आपको काफी लाभ हो सकता है।

सांप को पकड़ते देखना
कई बार व्यक्ति सपने में खुद को सांप पकड़ते हुए देखता है। इस तरह का सपना आने पर अक्सर हम घबरा जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना आना काफी शुभ माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में धन प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है।

1-सांप का झुंड देखना- अगर आप सपने में सांपों का झुंड या ढ़ेर सारे सांप देखते हैं तो ऐसे सपने को अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने जीवन में आने वाली परेशानियों के संकेत होते हैं.
सपने में काला सांप देखना- सपने में अगर आप काले रंग का सांप देखते हैं तो इसका मतलब है आपको धन हानि हो सकती है या आप किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं.
2-सांप को मारना- अगर आप सपने में सांप को मारते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको अपने शत्रु से विजय प्राप्त होने वाली है.
3-सांप का काटना- यदि सपने में आपको सांप ने काट लिया है तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि भविष्य में आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं.
4.मरा हुआ सांप देखना- सपने में मरा हुआ सांप देखने का संबंध कुंडली में राहु दोष से होता है. इस तरह के सपने देखने के बाद आपको ज्योतिषी की सलाह पर राहु दोष निवारण के लिए उपाय करने चाहिए.


*Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Exit mobile version