TIL Desk लखनऊ:थाना सआदतगंज पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश। 4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट। पकड़े गए आरोपी गरीब लोगों को बनाते थे निशाना।
गिरोह के मास्टरमाइंड मो०सुफियान पर पूर्व में भी दर्ज हैं 17 मुकदमें। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 चोरी के बैटरी रिक्शे, व काफी मात्रा में कटे हुए पार्ट्स भी किए बरामद।
SHO बृजेश सिंह के नेतृत्व में थाना सआदतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गिरफ्तार करने वाली टीम को DCP west ने 10 हज़ार रुपए का इनाम देने की किया घोषणा।
प्रेसवार्ता कर DCP west विश्वजीत श्रीवास्तव ने मामले का किया पर्दाफाश।