TIL Desk नयी दिल्ली:👉दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत फैल रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस तरह के संकट से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी।