Site icon TV INDIA LIVE

उत्तर प्रदेश में विकास की कमी और शासन का अभाव बढ रहा है : अमित शाह

इलाहाबाद डेस्क / भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में मथुरा और कैराना की हाल की घटनाओं को लेकर राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि राज्य में ‘‘हिंसा का वातावरण’’ व्याप्त रहना गंभीर चिंता का विषय है।

शाह ने मथुरा में हाल में हुए टकराव के साथ ही कैराना में हिंसा एवं उसके बाद 100 से अधिक परिवारों के पलायन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान समाजवादी सरकार प्रत्येक दिन ऐसी स्थितियों से निपटने में अपनी लाचारी व्यक्त कर रही है।’’

शाह ने अखिलेश यादव सरकार पर सीधा हमला करते हुए आज यहां शुरू हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘‘भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विकास की कमी और शासन का अभाव बढ रहा है और यह एक गंभीर चिंता का मामला बन गया है।’’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाह के भाषण के बारे में संवाददाताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष शाह ने विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के बारे में चर्चा की और कहा कि यहां ‘‘हिंसा का वातावरण है जिस पर काबू पाने में सरकार असफल रही है।’’ मथुरा में घटित हाल की घटनाओं पर शाह ने कहा कि सरकारी जमीन को ‘‘संरक्षण से’’ बलपूर्वक हथियाने की राजनीति ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Exit mobile version