Site icon TV INDIA LIVE

एडीजी जसवीर सिंह निलंबित, सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप

एडीजी जसवीर सिंह निलंबित, सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी को इंटरव्यू में कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिये निलंबित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक, 1992 बैच के अधिकारी जसवीर सिंह अपर पुलिस महानिदेशक (रूल्स एंड मैनुअल) पद पर तैनात थे। उन्हें 14 फरवरी को निलंबित किया गया। एक न्यूज पोर्टल पर उनका इंटरव्यू आने के बाद यह कार्रवाई की गई।

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि इंटरव्यू में विवादास्पद बयान देने और चार फरवरी से ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के यह कार्रवाई की गई।

एडीजी ने 30 जनवरी को इंटरव्यू दिया था। महराजगंज का एसपी रहते उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के एक मामले में रासुका लगाने की कार्रवाई शुरू की थी।

Exit mobile version