Site icon TV INDIA LIVE

ओरलैंडो त्रासदी की याद में इंद्रधनुषी रंग से रोशन हुआ अमेरिकी दूतावास

मुंबई डेस्क/ अमेरिका के ओरलांडो में समलैंगिकों के एक नाइट क्लब पर हमले के मद्देनजर एलजीबीटी समुदाय के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास आज सात रंगों के इंद्रधनुषी रंग से रोशन हुआ।

ओरलांडो हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति शोक जताने के लिए दूतावास ने अमेरिकी झंडे के साथ सात रंगों के झंडे को भी प्रदर्शित किया। वहीं मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने भी ‘लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर एंड इंटरसेक्स (एलजीबीटीआई) प्राइड मंथ’ के सम्मान और ओरलैंडो त्रासदी के शिकार लोगों की याद में अपनी इमारत को इंद्रधनुषी रंग से रोशन किया। वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि जून के अंत तक वाणिज्य दूतावास इंद्रधनुषी रंग से रोशन रहेगा।

Exit mobile version