Site icon TV INDIA LIVE

कश्मीर हमले के बाद पीएसएल से हटा भारतीय प्रसारणकर्ता

कश्मीर हमले के बाद पीएसएल से हटा भारतीय प्रसारणकर्ता

स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय प्रसारणकर्ता आईएमजी रिलायंस पिछले हफ्ते कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट के प्रसारण के अपने अनुबंध से पीछे हट गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को यह घोषणा की।

आईएमजी रिलायंस पीएसएल का प्रसारण कर रहा था जिसे सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। कंपनी को अगले महीने कराची और लाहौर में होने वाले अंतिम नाकआउट मैचों का भी प्रसारण करना था।

पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले में 41 भारतीय सैनिक मारे गए थे जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह ने ली है। पिछले 30 साल में यह सबसे घातक आतंकी हमला था। पीसीबी ने कहा कि टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करने के लिए नए प्रसारणकर्ता की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने बयान में कहा, ‘‘पीसीबी के पास हमेशा वैकल्पिक योजना होती है और हमें यकीन है कि हम नए साझेदार की घोषणा करने की स्थिति में हैं।’’

Exit mobile version