Site icon TV INDIA LIVE

गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएं कार्यकर्ता: मायावती

गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएं कार्यकर्ता: मायावती

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आपसी गिले शिकवे भुलाकर लोकसभा चुनाव में गठबंधन को जिताने में जुट जाएं। मायावती ने कहा कि भाजपा जैसी अहंकारी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है।

मायावती ने इस बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की गतिविधियों, चुनावी तैयारियों व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के साथ बसपा-सपा गठबंधन के संबंध में जमीनी तालमेल व तैयारियों की लंबी समीक्षा की। उन्होंने लोकसभा आमचुनाव की फुलप्रूफ तैयारियों के लिए दिशा-निर्देंश भी दिए।

बसपा मुखिया ने कहा कि गठबन्धन ही यूपी में बीजेपी को पछाड़ने में सक्षम है और यूपी के लोग वादाखिलाफी व जुमलेबाज सरकार की कमर तोड़ेंगे। बसपा की बैठक शुरू होने के पहले पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मायावती के साथ मंच पर भतीजा आकाश, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा व बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा भी उपस्थित थे।

Exit mobile version