Site icon TV INDIA LIVE

छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रगुटों में वर्चस्व की लड़ाई

छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रगुटों में वर्चस्व की लड़ाई

इलाहाबाद डेस्क/ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दो छात्रगुटों में वर्चस्व को लेकर जम कर हंगामा हुआ है। मारपीट और बमबाजी से दहशत फैलाने की कोशिश की गयी। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन हंगामा करने वाले छात्र मौके से गायब हो गए। बताते चले कि 5 अक्टूबर को छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के मुद्दों को लेकर एक गुट वीसी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहा था। उनके खिलाफ नारेबाजी चल रही थी। तभी उधर से दुसरे गुट के प्रत्याशी का जुलुस निकला। आमने सामने होने पर दोनों गुट एक दुसरे से भिड़ गए। नौबत यहां तक आई कि बमबाजी शुरू हो गयी।

सीओ आलोक मिश्रा का कहना है कि यूनिवर्सिटी में आचार सहिंता लगी हुई है। इसके बावजूद जुलुस और धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीँ चीफ प्रॉक्टर एचएस उपाध्याय ने पूरे मामले की जांच कराने के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।

Exit mobile version