Site icon TV INDIA LIVE

तरजीही देश का दर्जा वापस लेने से पाक की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

तरजीही देश का दर्जा वापस लेने से पाक की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली डेस्क/ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले से पड़ोसी देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा जो पहले से ‘गहरे संकट’ में है।

पुलवामा पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया। कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन का दर्जा वापस लेने के निर्णय का उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा जो पहले से ‘गहरे संकट’ में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ भारत का निर्यात पाकिस्तान के बाजार पर बहुत कम निर्भर है और इसे सफलतापूर्वक पश्चिम एशिया के बाजारों में स्थानांतरित किया जा सकता है। कुमार ने आगे कहा कि भारत का बड़ा बाजार अब पाकिस्तान के निर्यात के लिये बंद होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘कश्मीर में अत्यंत उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत एमएफएन का दर्जा वापस लेने के लिये बाध्य हुआ है।’’

Exit mobile version