Site icon TV INDIA LIVE

पुलवामा आतंकी हमले पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाला AMU का छात्र निलंबित

पुलवामा आतंकी हमले पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाला AMU का छात्र निलंबित

अलीगढ़ डेस्क/ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कथित छात्र ने विवादित टिप्पणी की है। आपत्तिजनक ट्विट करने वाले छात्र का नाम बसीम हिलाल है। जिसने यह पोस्ट पुलवामा आतंकी हमले के कुछ देर बाद ही किया था। यह छात्र गणित विभाग का छात्र है।

उरी हमले के बदले के रुप में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म के चर्चित डायलॉग हाऊ इज द जोश का मजाक उड़ाते हुए ट्विट कर लिखा कि, हाऊ इज जैश, ग्रेट सर… जब छात्र के पोस्ट पर विवाद बढ़ा तो उसने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो छात्र ने पोस्ट डिलीट कर दी। खूफिया एजेंसियां छात्र के बाबत जानकारी जुटाने में जुट गई है।

पुलिस ने आरोपी छात्र पर केस दर्ज किया है। एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया है। अलीगढ़ विश्व विद्यालय के प्रवक्ता उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि, छात्र हिलाल को निलंबित कर दिया गया है। उसका ट्विटर अकांउट डिऐक्टिवेट कर दिया गया है।

Exit mobile version