Site icon TV INDIA LIVE

पुलिस कमिश्नरेट से कानून व व्यवस्था में मदद नहीं मिलेगी : मायावती

पुलिस कमिश्नरेट से कानून व व्यवस्था में मदद नहीं मिलेगी : मायावती

नई दिल्ली डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर पुलिस सुधारों के क्रियान्वयन से कोई अंतर नहीं आएगा, बल्कि सरकार को राज्य में कानून व व्यवस्था पर समग्र रूप से ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में केवल कुछ जगह पुलिस व्यवस्था बदलने से नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कानूनी कार्रवाई करने से ही प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था में सही सुधार आ सकता है जिसकी तरफ सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए।”

मायावती की यह टिप्पणी राज्य मंत्रिमंडल द्वारा राज्य के दो जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को मंजूरी दिए जाने के बाद की गई घोषणा के मद्देनजर आई है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि आलोक सिंह को नोएडा का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जा रहा है।

Exit mobile version