Site icon TV INDIA LIVE

पैतृक आभूषणों, घोषित आय से खरीदे सोने पर कर नहीं

पैतृक आभूषणों, घोषित आय से खरीदे सोने पर कर नहीं

नई दिल्ली डेस्क/ नोटबंदी के बाद एक और बड़ा ऐलान करते हुए मोदी सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि संशोधित आयकर कानून के तहत पैतृक आभूषणों और सोने पर टैक्स नहीं लगेगा | सरकार ने कहा कि आयकर जांच के दौरान विवाहित महिला के पास 500 ग्राम सोना, अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम सोना और पुरुषों के पास उपलब्ध 100 ग्राम तक के स्वर्ण आभूषण जब्त नहीं किये जायेंगे  |

वित्त मंत्रालय द्वारा सोना रखने की सीमा तय करने के बाद बाजार में सोने के दाम गिर गए | सोना गुरुवार को प्रति दस ग्राम पर 29 हजार रुपए की कीमत पर आ गया | 350 रुपए की गिरावट के साथ यह छह महीने का सबसे निचला स्तर है |

इसके साथ ही घोषित आय से खरीदे गये सोने पर भी टैक्स नहीं लगेगा, साथ ही सरकार ने घर में सोना रखने की सीमा तय कर दी है | इससे पहले 8 नवंबर को पीएम मोदी नोटबंदी का ऐलान कर चुके हैं जिसे RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने ‘जीवन में एक बार होने वाली घटना’ बताया था |

Exit mobile version