Site icon TV INDIA LIVE

बीके बंसल आत्महत्या मामले में नया मोड़, सीबीआई अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बीके बंसल आत्महत्या मामले में नया मोड़, सीबीआई अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

दिल्ली डेस्क/ कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल की अपने बेटे के साथ आत्महत्या मामले में बरामद सुसाइड नोट में बंसल ने कुछ सीबीआई अधिकारियों पर उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है | गौरतलब हो को सीबीआई ने कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक के पद पर नियुक्‍त बीके बंसल को 16 जुलाई को मुंबई की एक कंपनी से फाइव स्टार होटल में 9 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने उनके अपार्टमेंट से 60 लाख रुपये नकद, 20 प्रोपर्टी के दस्‍तावेज और 60 बैंक खातों के दस्‍तावेज बरामद किए थे। इस मामले तीन अन्य अधिकारी भी गिरफ्तार किये गए थे | सीबीआई ने बताया की उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से बीके बंसल का सुसाइड नोट प्राप्त हो गया है | इससे पहले बंसल की पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी |

सुसाइड नोट में बंसल ने नोट में सीबीआई के डीआईजी रैंक के अधिकारी सहित मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की जांच की मांग की है। बरामद सात पेज के सुसाइड नोट में बंसल ने बताया है कि सीबीआई के एक अधिकारी ने उन्हें गलियां देते हुए धमकाया था और परिवार को ख़त्म करने की धमकी दी थी अपने नोट में महिला अधिकारियों द्वारा पत्नी के साथ बदसलूकी और पिटाई भी वर्णित की है | इस मामले में सीबीआई का कहना है कि अगर सुसाइड में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version