Site icon TV INDIA LIVE

ब्राजील के एलिसन बेकर बने विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर

ब्राजील के एलिसन बेकर बने विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर

स्पोर्ट्स डेस्क/ लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ करार कर रोमा के एलिसन विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने लीवरपूल के साथ छह साल का करार किया है।

ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर वर्ल्ड कप खत्म होने के तीन दिन बाद ही लिवरपूल से जुड़ गए। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने एलिसन से 66.9 मिलियन पाउंड (598 करोड़ रुपए) की वर्ल्ड रिकॉर्ड डील की हैं।

इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही 25 साल के एलिसन अब दुनिया के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं। एलिसन वर्ल्ड कप में सिर्फ 5 बचाव कर पाए थे। एलिसन को 2016 में एएस रोमा ने ब्राजील के स्पोर्ट इंटरनेशनल क्लब से 59 करोड़ रु. अपने नए क्लब के साथ करार करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी एलिसन ने कहा, मेरे करियर और जीवन के तर्ज पर इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा कदम है।

Exit mobile version