Site icon TV INDIA LIVE

भारतीय टीम विश्व कप के कुछ मैचों में नारंगी पोशाक में दिखेगी

भारतीय टीम विश्व कप के कुछ मैचों में नारंगी पोशाक में दिखेगी

स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय क्रिकेट आईसीसी विश्व कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच सहित कुछ अन्य मुकबालों में नीली पोशाक की जगह नारंगी रंग की पोशाक में दिख सकती है। नारंगी रंग की इस पोशाक में नीला रंग भी मिला हुआ होगा जिसे टूर्नामेंट के दौरान जारी किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ बीसीसीआई की मार्केटिंग टीम जर्सी की डिजाइन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।’’ वैकल्पिक जर्सी की आवश्यकता इसलिए हुई क्योंकि आईसीसी ने विश्व कप से पहले ही यह दिशानिर्देश दिया था कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देश को छोड़ कर हर टीम को अलग-अलग रंगों की दो जर्सी रखनी होगी।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीमों को दो अलग-अलग रंगों की पोशाकें रखनी होगी। इसमें मेजबान देश अगर चाहे तो वह एक रंग की जर्सी में सभी मैचों में उतर सकता है। मैच से पहले टीम को बता दिया जाएगा कि उसे किस रंग की पोशाक में मैदान पर उतरना होगा।’’

भारतीय टीम की नीली रंग की जर्सी इंग्लैंड की जर्सी की रंग से मिलती-जुलती है, ऐसे में विराट कोहली की टीम के खिलाड़ियों को 30 जून को एजबेस्टन में होने वाले मुकाबले में नारंगी रंग की पोशाक में मैदान में उतरना होगा। इसी तरह भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी नारंगी रंग की जर्सी में मैदान में उतर सकती है क्योंकि अफगानिस्तान की टीम भी नीले रंग की जर्सी पहनती है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हरे रंग की पोशाक में मैदान पर उतरी थी जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसे पीले रंग की जर्सी में मैदान में उतरना पड़ा था। बांग्लादेश की टीम भी आम-तौर पर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरती है। बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप शुरू होने से पहले ही अपनी लाल रंग की दूसरी पोशाक का अनावरण किया था। अफगानिस्तान ने भी अपनी दूसरी जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

Exit mobile version