Site icon TV INDIA LIVE

मसूद को आतंकी घोषित नहीं कराने के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार : आज़म

मसूद को आतंकी घोषित नहीं कराने के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार : आज़म

रामपुर डेस्क/ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है। आजम ने कहा है कि आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित नहीं करा पाने के लिए सीधेतौर पर पीएम ही दोषी हैं।

उनकी पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है। यह पूरा दुनिया जानती है। जिस शख्स को मोदी अंतराराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने में लगे थे उसी के लिए चाइना ने वीटो कर दिया।

आजम खान ने कहा, ”मोदी जी की पकिस्तान से बहुत दोस्ती रही है। पूरा दुनिया जानती है। वही शख्स जिसके लिए चाइना ने वीटो किया है। उस शख्स को कांधार पहुंचाने वाली यही भारतीय जनता पार्टी थी। साथ ही बहुत बड़ी रकम भी दी। इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाए। दोषी तो वही लोग हैं।

उन्होंने कहा कि देखिए बिन बुलाए नवाज शरीफ की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। नवाज शरीफ की वालिदा के लिए तोहफे भी लेकर गए थे। तो यह तो नहीं कहा जा सकता की विदेश नीति नाकाम हो गई। बहुत दोस्ती रही है। पूरा दुनिया जानती है लेकिन उसका फायदा भी उन्हें नहीं मिल रहा है।

Exit mobile version