Site icon TV INDIA LIVE

मोदी सरकार पूरे देश में आयोजित करेगी मुस्लिम पंचायत, मेवात से होगी शुरुआत

मोदी सरकार पूरे देश में आयोजित करेगी मुस्लिम पंचायत, मेवात से होगी शुरुआत

नई दिल्ली डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा से मुस्लिम समुदाय को जोड़ने के लिए एक नई पहल की है। जिसके तहत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री मुस्लिमों तक पहुंचकर उनकी बात सुनेगे और समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगी।

केंद्र सरकार गुरुवार को हरियाणा के मेवात से इसकी शुरुआत करने जा रही है। अगले तीन से चार साल में सरकार 100 से ज्यादा स्थानों पर मुस्लिम पंचायत आयोजित करेगी। इन पंचायतों में राज्य और केंद्र सरकार के नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

मोदी सरकार की कोशिश है कि वह समस्याओं का समाधान वहीं पर कर दे। इस पंचायत का समापन राजधानी दिल्ली में अंत्योदय समागम के रूप में होगा, जिसमें नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। केरल के कोझिकोड में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुसलमानों को न पुरस्कृत करें और न ही तिरस्कृत करें, बल्कि उनका परिष्कार करें। उन्हें न वोट की मंडी का माल और न ही घृणा की वस्तु समझें, उन्हें अपना समझें।’

Exit mobile version