Site icon TV INDIA LIVE

यूपी बोर्ड की सख्ती से पहले दिन 2.39 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड की सख्ती से पहले दिन 2.39 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन मंगलवार को 2,39,133 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के 1,57,042 जबकि इंटरमीडिएट के 82091 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 34 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। इनमें 33 छात्र और एक छात्रा शामिल है।

नकल पर सख्ती बनाए रखने के लिए बोर्ड ने पहली बार परीक्षा कक्षों को सीसीटीवी कैमरों और वायस रिकार्डर लगाने के बाद अब ब्रॉडबैंड और राउटर से जोड़ा है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर एसटीएफ, एलआईयू और पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

पकड़े गए परीक्षार्थियों में 27 हाई स्कूल और 7 इंटरमीडिएट के हैं। इसी तरह परीक्षा के दौरान गड़बडी करने पर प्रदेश भर में 7 एफ आई आर दर्ज कराई गई हैं। इनमें 6 परीक्षार्थियों के खिलाफ दर्ज हुई हैं। इस बार की बोर्ड की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में एक लाख 88 हजार 638 परीक्षार्थी कम सम्मिलित हो रहे हैं।

Exit mobile version