Site icon TV INDIA LIVE

राजधानी लखनऊ में आज से शुरू होगी ओटीएस योजना

राजधानी लखनऊ में आज से शुरू होगी ओटीएस योजना

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी के नगर-निगम में बकाया और विवादित गृहकर (हाउस टैक्स) के प्रबंधन के लिए विभाग ने आज से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से भी इसका फायदा लिया जा सकता है। नगर निगम की वेबसाइट ‘एलएमसी डॉट एनआईसी डॉट इन’ पर जाकर इसे खोलना होगा। मकान नंबर और मोबाइल नंबर डालते ही पूरा ब्योरा आ जाएगा।

नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आज से नगर निगम वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) की शुरुआत कर रहा है। इसके तहत लंबे समय से विवादित और बकाया गृहकारों में छूट का लाभ दिया जाएगा। इस योजना से उपभोक्ता को सहूलियत देकर एक बार में सारे विवाद को खत्म किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए निजी बैंक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई की शाखाओं में भी इसके कांउटर को खुलवाया गया है। नगर निगम के जोनल कार्यालयों के कैश काउंटर पर ओटीएस की सुविधा के साथ हाउस टैक्स जमा किए जाएगा और यहां इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि यह योजना फरवरी के सत्र में सदन से पास हुई थी। संस्तुति मिलने पर आज से इसे लागू किया जा रहा है।

Exit mobile version