Site icon TV INDIA LIVE

रिजर्व बैंक 2020-21 में ब्याज दरों में कर सकता है 1.75 प्रतिशत तक की कटौती: फिच सॉल्यूशंस

रिजर्व बैंक 2020-21 में ब्याज दरों में कर सकता है 1.75 प्रतिशत तक की कटौती: फिच सॉल्यूशंस

नई दिल्ली डेस्क/ फिच सॉल्यूशंस ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के दौरान प्रमुख ब्याज दरों में 1.75 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इससे पहले उसका अनुमान था कि ये कटौती 0.40 प्रतिशत की होगी।

फिच ने कोरोना वायरस के चलते फैली महामारी के आर्थिक असर के मद्देनजर अपने अनुमानों में बदलाव किया है। उसका अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रहेगी, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 5.4 प्रतिशत तक रह सकता है।

फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “फिच सॉल्यूशंस में हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आरबीआई की प्रमुख नीतिगत दरों में 1.75 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है, जबकि पहले यह अनुमान 0.40 प्रतिशत था।” उसने महंगाई में कमी आने का अनुमान जताया है।

Exit mobile version