Site icon TV INDIA LIVE

संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये धनंजय पर 12 महीने का प्रतिबंध : आईसीसी

संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये धनंजय पर 12 महीने का प्रतिबंध : आईसीसी

स्पोर्ट्स डेस्क/ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिये श्रीलंकाई आफ स्पिनर अकिला धनंजय पर गुरूवार को 12 महीने का प्रतिबंध लगाया। उनके एक्शन के स्वतंत्र आकलन के बाद यह फैसला किया गया।

गाले में 14 से 15 अगस्त तक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर सवाल उठाये जाने के बाद 25 साल के खिलाड़ी के एक्शन की जांच की गयी। चेन्नई में 29 अगस्त को स्वंतत्र जांच में खुलासा हुआ कि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है।

धनंजय को दिसंबर 2018 में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया था। उनके गेंदबाजी एक्शन में सुधार किया गया और फिर इसके आकलन के बाद फरवरी 2019 में उन्हें फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गयी।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ताजा रिपोर्ट में खिलाड़ी की दूसरी रिपोर्ट दो साल के अंदर हुई है, पहले में उसे निलंबित किया गया इसलिये उसे अब स्वत: ही 12 महीने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है। ’’ धनंजय के पास एक साल के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद आईसीसी से फिर अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने का अधिकार होगा।

Exit mobile version