Site icon TV INDIA LIVE

सऊदी हमला: कच्चा तेल उत्पादन का आधा हिस्सा बहाल, सितंबर अंत तक सामान्य हो जाएगा उत्पादन

सऊदी हमला: कच्चा तेल उत्पादन का आधा हिस्सा बहाल, सितंबर अंत तक सामान्य हो जाएगा उत्पादन

दुबई डेस्क/ सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने कहा कि तेल शोधन इकाइयों पर ड्रोन हमले के बाद दैनिक कच्चे तेल उत्पादन के आधे से ज्यादा हिस्से को फिर से बहाल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि निशाना बनाए गए संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को सितंबर अंत तक पूरी से बहाल कर लिया जाएगा।

सलमान ने मंगलवार को कहा , ” आपको इस दुनिया में ऐसी कंपनी कहां मिलेगी जो इस तरह के घातक हमले से गुजरी हो और फीनिक्स पक्षी की तरह से फिर से उठ खड़ी हो ?” दुनिया के सबसे बड़े तेल शोधन संयंत्र अब्कैक और खुरैस तेल क्षेत्र में ड्रोन से हुए हमले के कारण प्रतिदिन 57 लाख बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह कुल वैश्विक उत्पादन का करीब पांच प्रतिशत है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सऊदी अरामको इस महीने अपने कच्चे तेल के भंडार से तेल निकालकर और अन्य तेल क्षेत्रों से अतिरिक्त कच्चे तेल के उत्पादन की पेशकश करके ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेगा।

अब्दुलअजीज ने कहा कि सितंबर अंत तक उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1.1 करोड़ बैरल कर ली जाएगी और नवंबर में यह 1.2 करोड़ डॉलर प्रतिदिन हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब्कैक तेल शोधन इकाई की मौजूदा उत्पादन क्षमता 20 लाख बैरल प्रतिदिन है। सऊदी अरब पर हमले के बाद कारोबारी के पहले दिन सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया था। यह कई सालों में एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि है।

Exit mobile version