Site icon TV INDIA LIVE

सरकार, प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जो बम फेंक रहे हैं: अखिलेश

सरकार, प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जो बम फेंक रहे हैं: अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य सरकार पर विमान से प्रयागराज जाने से रोकने का आरोप लगाया, जहां वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे।

इस घटना के बाद अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम 27 दिसंबर को ही भेज दिया था ताकि कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी मिल जाए। भाजपा और उनके समर्थक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चुनावों को अपना चुनाव समझ रहे थे।

सरकार और सभी मंत्री इस चुनाव में शामिल हो रहे थे। मुख्यमंत्री जब भी यूनिवर्सिटी जाते थे, तब वह जरूर अपने लोगों को यह आदेश दे रहे होंगे कि इन चुनावों में किसी भी कीमत पर हार ना हो। अब जब शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा था, तब वहां तीन बम फेंके गए।

जहां मंच था, वहां पर विस्फोट हुए। सरकार और प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, जिन्होंने ये काम किया। लोकतंत्र में यह पहली बार हुआ है कि सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जो किसी कार्यक्रम में बम फेंक रहे हैं।

Exit mobile version