Site icon TV INDIA LIVE

सुरक्षा की दृष्टि से लड़कियों और महिलाओं के लिए आज तक का सबसे ख़राब दौर: अखिलेश

सुरक्षा की दृष्टि से लड़कियों और महिलाओं के लिए आज तक का सबसे ख़राब दौर: अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अखिलेश ने कहा है कि कानून व्यवस्था के लिहाज से लड़कियों और महिलाओं के लिए अब तक का सबसे खराब समय है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ जिस तरह दुष्कर्म, अत्याचार और हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वह दिल दहलानेवाली है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे ख़राब दौर है। घोर निंदनीय।”

अपने दूसरे ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने लिखा है, ” नोटबंदी व जीएसटी का दूरगामी प्रभाव यदि छोटे व मझोले व्यापारियों, कारोबारियों के साथ-साथ कारख़ाना मालिकों व (डरे हुए) उद्योगपतियों तक को लील लेगा तो बताइये देश का भला कैसे होगा? ‘मनमानी जी’ के रात्रिकालीन अंधियारे फ़ैसले देश के वर्तमान व भविष्य के लिए प्राणघातक साबित हो रहे हैं।”

Exit mobile version