State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है

TIL Desk लखनऊ:👉सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान……यही बीजेपी एंग्लो इंडियन का कोटा खत्म किया था। आरक्षण ख़त्म किया एंग्लो इंडियन का। किसानों के लिए काले कानून लाए थे।

उत्तराखंड में कोई ज़मीन नहीं ले सकता ये कानून बनाया। नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है l बीजेपी हम सभी के रहने का तरीक़ा है को बदल रही उनको अच्छा नहीं लगता सब एक रहे l सरकार चैनल को दिये इन्वेस्टमेंट को गोपनीय तरीक़े से दे रही l

सवाल महंगाई का है , रोज़गार का है मगर उस पर बात नहीं हो रही l बीजेपी रिवरफ़्रंट को बर्बाद कर दी लोगो उसकी आज भी तारीफ़ करते l प्रयागराज में मरने वाले 30 नाव ने कमाया 30 l

उन्नाव में एक नौजवान की जान चली गई, सीतापुर में एक आपके साथी की हत्या कर दी गई। बरेली में डीएसपी का घर इसलिए जला दिया गया क्योंकि यहां कानून व्यवस्था जीरो है।

आप पता कर लो गोरखपुर में कैसी कानून व्यस्था है। *स्वास्थ सेवाओं पर पर्दा डालने के लिए औरंगजेब का मुद्दा लाया गया। और मुझे ख़ुद औरंगज़ेब कहा गया।*।…..*मुझे Times of India के एडिटर ने बताया कि उन्होंने कुछ पैसा लेकर मुझे औरंगजेब कहा गया।*

डिप्टी जेलर द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने मामले पर अखिलेश यादव ने कहा की विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।

*80 20 बोलने वाले योगी नहीं हो सकते। योगी वस्त्र से नहीं विचार से होता है। हमने पढ़ा है की जो दूसरे का दुख अपना दुख समझे जिसे गुस्सा ना आता हो वो योगी होता है।*

धीरे धीरे यहां सभी धार्मिक स्थलों को खतरा है। बीजेपी को हमारे बनाए जाने वाले मंदिर केदारेश्वर से भी इन्हे दिक्कत है।

बीजेपी सरकार में हर धार्मिक स्थल को खतरा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *