TIL Lucknow- उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए है। बलराम यादव को फिर से माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है जबकि नारद राय को अपेक्षाकृत महत्वहीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शारदा प्रताप शुक्ला को उच्च शिक्षा और रविदास मेहरोत्रा को परिवार कल्याण एवं मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की कुर्सी सौंपी गई है। रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री महबूब अली और वाह्य सहायतित परियोजनाएं, समग्र ग्राम विकास, खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री राम करन आर्य को अतिरिक्त प्रभार देकर वोट बटोरने की रणनीति की गयी है। साथ ही महबूब अली को अर्थ एवं कौशल विकास विभाग और राम करन आर्य को आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
www.facebook.com/tilupnewsmail
——
(Log on www.tvindialive.in | tvindialive.com| tvindialive.org)