Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षा माँ कृष्णा पटेल का मनमुटाव और खत्म हुआ भाजपा-अपना दल गठबंधन

TIL Desk/Lucknow- कृष्णा पटेल ने यूपी चुनाव के मद्देनज़र लखनऊ में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यसमिति, मंडल और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाकर भाजपा से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। कृष्णा पटेल ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से अपना दल का सीटों का तालमेल हुआ था। अपना दल ने गठबंधन धर्म निभाते हुए केंद्र की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया। लेकिन, भाजपा ने अपना दल को तवज्जो नहीं दी। उसने अपना दल की पीठ में छुरा घोंपा है।
अपना दल में मां-बेटी का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। अनुप्रिया को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा बांटो और राज करो के फॉर्मूले पर चल रही है।
‪#‎AnupriyaPatel‬ ‪#‎KrishnaPatel‬ ‪#‎ApnaDal‬ ‪#‎BJP‬ ‪#‎AmitShah‬
Like us: facebook.com/tilupnewsmail
tvindialive.com | tvindialive.org | www.tvindialive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *