स्पोर्ट्स डेस्क/ स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के साथ लगातार तीसरी बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाले करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि वह जल्द ही अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे। ओलंपिस्की स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मेड्रिड ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-1 से हराया।
रोनाल्डो फाइनल मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन 15 गोल के साथ वह प्रतियोगता में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने।बीबीसी ने रोनाल्डो के हवाले से बताया, मैं अगले कुछ दिनों में प्रशंसकों को उत्तर दूंगा।
रियल मेड्रिड मेरे लिए शानदार रहा। क्लब के किसी भी खिलाड़ी का जुड़े रहना या न रहना इतना महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमने अभी खिताब जीतकर इतिहास रचा है। रोनाल्डो ने कहा, मुझे अभी आराम करने की जरूरत है। इसके बाद, मैं पुर्तगाल की टीम का हिस्सा बनूंगा। 33 वर्षीय रोनाल्डो 2009 से रियल का हिस्सा है और क्लब के साथ उन्होंने 2021 तक का करार किया है।