Sports, हिंदी न्यूज़

इंडिया ओपन सेमीफाइनल में आमने-सामने मैरीकॉम, निखत

इंडिया ओपन सेमीफाइनल में आमने-सामने मैरीकॉम, निखत

स्पोर्ट्स डेस्क/ छह बार की विश्व चैम्पियतन मैरीकॉम और एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं निखत जरीन यहां जारी इंडिया ओपन इंटरनेशन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण के 51 किलोग्राम के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।

करमबीर नबीन चंद्र बोरडोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट में भारत ने मुकाबलों को दूसरे दिन मंगलवार को मंजू रानी, मोनिका, कलावानी के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ 15 पदक पक्के किए। पवन कुमार ने चौंकाने वाला परिणाम देते हुए यूथ ओलम्पिक चैम्पियन को पटखनी दी।

लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकी मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल की माला राय को 5-0 से हराया। इसी तरह स्ट्रांजा कप में स्वर्ण जीतने वाली निखत ने भारत की अनामिका को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में देश की सबसे प्रतिष्ठित मुक्केबाज से भिड़ने का अधिकार हासिल किया।

स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू रानी ने भी फिलिपींस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों का प्रहार करते हुए आरएससी (पहले राउंड) के आधार पर जीत हासिल की और 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। मोनिका ने भी थाईलैंड की अपापोर्न इंटोनगीसी को 5-0 से हराते हुए अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

कलावानी ने भी भूटान की तानदिन लामो पर आरएससी (सेकेंड राउंड) के आधार पर जीत हासिल की जबकि नीतू को पूर्व विश्व चैम्पियन फिलिपींस की जोसी गाबूको के हाथों 0-5 से हार मिली। भारत के 10 मुक्केबाज टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पदक पक्का कर चुके हैं। इनमें से छह पुरुष और चार महिलाओं को प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है।

पुरुषों में बृजेश यादव और संजय सिंह 81 किग्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि नमन तंवर और संजीत को 91 किग्रा वर्ग के अंतिम-4 दौर में जगह मिल चुकी है। इसी तरह सतीश कुमार और अतुल ठाकुर को 91 प्लस कटेगरी के सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *