पटना डेस्क/ बिहार की राजधनी पटना में शुक्रवार को इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में एक रैली निकाली गई। पुलिस के अनुसार, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले राजधानी में जाकिर नाइक व ओवैसी के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल लोगों ने नाइक और ओवैसी के समर्थन में नारे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने कई आपत्तिजनक नारे भी लगाए।
शहर के साइंस कॉलेज के पास से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कारगिल चैक पहुंचा। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक का नाम बांग्लादेश में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद से विवादों में है। आंतकियों को उससे प्रेरणा मिलने की बात सामने आई है। अल्पसंख्यक नेता असदुद्दीन ओवैसी भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।
इधर, बिहार में सत्ताधारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि अगर राजधानी की सड़कों पर अगर भीड़ ने देश विरोधी नारे लगााए गए हैं तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए।