हरियाणा डेस्क/ बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना प्रमुख सूरज पाल अमू ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया है। रविवार को गुरुग्राम में हुई महापंचायत में बीजेपी नेता अमू ने कहा कि ‘अगर वे अपनी दाढ़ी काटना जानते हैं तो हम जानते हैं कि उनका गला कैसे काटा जाए। ‘
हरियाणा के पटौदी शहर में हिंदू समुदाय की यह महापंचायत धर्म परिवर्तन और कथित ‘लव जिहाद’ (अंतर-धार्मिक विवाह ) के विरोध में हुई जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए। उन्होंने महापंचायत में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ‘इन’ लोगों के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पास करें ताकि उन्हें देश से बाहर फेंक दिया जाए और सभी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएं।
उन्होंने युवाओं को उत्तेजित करते हुए कहा कि वो उन पार्क से उन सभी पत्थरों को उखाड़ फेंके जहां पर एक ख़ास समुदाय के लोगों के नाम लिखे हों। उन्होंने बोहरा कलां के गांववालों की प्रशंसा की जिन्होंने अपने गांव में एक मस्जिद नहीं बनने दी है। उन्होंने भीड़ से अपील करते हुए कहा ‘इन जैसी इमारतों के कामों की बुनियाद को उखाड़कर फेंक दो। ‘
ग़ौरतलब है कि गुरुग्राम के बोहरा कलां गांव में दो साल पहले तब तनाव पैदा हो गया था जब वहां पर एक मस्जिद बन रही थी। एक समुदाय के स्थाई निवासियों ने इसका विरोध किया था और पुलिस के दख़ल के बाद क़ानून-व्यवस्था लागू की गई थी। अमू ने कहा कि वो इस प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं हैं कि ‘इन लोगों’ को घर किराए पर न दिया जाए बल्कि इनको देश से बाहर फेंकने का प्रस्ताव अपनाया जाना चाहिए।