Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस पैनल से मिलने के बाद सिद्धू ने कहा, जनता की शक्ति लोगों को लौटानी चाहिए

कांग्रेस पैनल से मिलने के बाद सिद्धू ने कहा, जनता की शक्ति लोगों को लौटानी चाहिए

नई दिल्ली डेस्क/ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले सहित कई मुद्दों पर निशाना साधने वाले असंतुष्ट कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब के लिए गठित कांग्रेस पैनल से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां पार्टी आलाकमान के आह्रान पर जमीनी स्तर के लोगों की आवाज उठाने के लिए आया हूं। लोकतांत्रिक सत्ता पर मेरा स्टैंड वही है कि लोगों की शक्ति लोगों को वापस करनी चाहिए।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सच और हक की आवाज मैंने हाई कमान को बुलंद आवाज में बताई है। पंजाब को जीताना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है।

सिद्धू ने बुलंद आवाज में कहा, जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत जीतेगा हर पंजाबी। कांग्रेस के राज्य प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति और मल्लिकार्जुन खड़गे, जे. पी. अग्रवाल और राज्य के प्रभारी महासचिव हरीश रावत से मुलाकात की थी।

जाखड़ के अलावा, राज्य के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, चरणजीत चन्नी, अरुणा चौधरी, ब्रह्म मोहिंद्रा, ओ. पी. सोनी, मनप्रीत बादल, तृप्त बाजवा, राणा सोढ़ी और सुखजिंदर रंधावा ने भी समिति से मुलाकात की। समिति बुधवार को परामर्श जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *