Delhi-NCR, हिंदी न्यूज़

केजरीवाल और सहयोगियों के खिलाफ मनोज तिवारी ने दर्ज़ कराया केस

केजरीवाल और सहयोगियों के खिलाफ मनोज तिवारी ने दर्ज़ कराया केस

नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के समय मनोज तिवारी के साथ हुई कथित मारपीट मामले में आज दिल्ली पुलिस ने 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मनोज तिवारी की शिकायत के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज़ कर ली है ।

गौरतलब हो कि दिल्ली में बीते रविवार (4 नवंबर) को सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ था। उस वक्त भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे थे और स्टेज पर जाने का प्रयास कर रहे थे। तब आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने उन्हें स्टेज पर जाने से रोक लिया था और वे मनोज तिवारी को धक्का देते नजर आ रहे थे।

इसी पर मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई, उनसे बदसलूकी की गई। मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। वजीराबाद में यमुना पर बने 154 मीटर ऊंचे ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर तिवारी व पुलिस में भी तकरार हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *