Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

केजरीवाल पर मिर्च पाउडर हमला प्रायोजित : मनोज तिवारी

केजरीवाल पर मिर्च पाउडर हमला प्रायोजित : मनोज तिवारी

नई दिल्ली डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए मिर्च पाउडर से हमले को बुधवार को प्रायोजित करार दिया। तिवारी ने कहा कि यह घटना चार नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक द्वारा उन पर हमला किए जाने की घटना से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।

उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल पर हमले की निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कुछ ही घंटों के भीतर, आप नेता इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने लगे।” उन्होंने कहा, “यह सहानुभूति पाने का पुराना तरीका है। जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव पास होते हैं, ऐसी घटनाएं होती हैं।” तिवारी ने केजरीवाल पर इस तरह के हमलों का जिक्र किया।

भाजपा नेता ने कहा कि यह जरूरी है कि उस व्यक्ति की ‘कहानी’ सुनी जाए, जिसने मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंका है। उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि हमलावर ने सचिवालय में प्रवेश कैसे किया। अनिल कुमार को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 12: 41 पर पास दिया गया था, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने के बाद जारी किया गया था।” तिवारी ने कहा, “ठीक 2:10 पर व्यक्ति (अनिल कुमार) केजरीवाल के पैर छूने के लिए झुका और तभी उसने उनके ऊपर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। यह दिखाता है कि सबकुछ पूर्व नियोजित था।”

उन्होंने हमले के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सिसोदिया ने अपने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा समर्थक है लेकिन वह एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान आप विधायक सोमनाथ भारती द्वारा एक महिला पत्रकार के अपमान पर चुप रहे।” तिवारी, भारती द्वारा टीवी एंकर के लिए प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्द के बारे में कह रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से भारती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *