नई दिल्ली डेस्क/ त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चेताया है कि कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए वो सभी कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि भीड़ इकट्ठा न हो।
ख़बरों के मुताबिक़ मौजूदा कोविड गाइडलाइंस को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि देश में महामारी अभी काबू में दिख रही है, लेकिन कुछ इलाकों में संक्रमण दर अभी भी अधिक है।
उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा कि कई ज़िलों में सक्रिय मामलों की अधिक संख्या और पॉज़िटिविटी रेट चिंता का विषय है।
आने वाले महीनों में देश के कई हिस्सों में दीवाली, छठ समेत कई त्योहार मनाए जाने वाले हैं, ऐसे में बाज़ारों में लोगों की भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि इस दौरान अधिक लोग सफर कर सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों से मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,759 नए मामले दर्ज किए गए हैं।