स्पोर्ट्स डेस्क/ फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए रोजर्स कप टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्नेट ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में बुधवार रात को विंबलडन चैम्पियन एंजेलीक केर्बर को मात दी।
अनसीडिड कोर्नेट ने जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी केर्बर को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में कोर्नेट का सामना आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले बार्टी से होगा। उन्होंने अंतिम-32 दौर में बेल्जियम की एलिसन वान को मात दी।
मैच के बाद केर्बर ने कहा, मुझे पता है कि यह एक ऐसा मैच है, जिससे मुझे सीख लेने की जरूरत है। मैंने विंबलडन के बाद कुछ सप्ताह का ब्रेक लिया, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे यहां आना है। मैंने कई मैच खेले। अब में अगले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करूंगी।