Sports, हिंदी न्यूज़

क्रिकेट से दूर रहकर अपने खेल का विश्लेषण करने का समय मिला : राहुल

क्रिकेट से दूर रहकर अपने खेल का विश्लेषण करने का समय मिला : राहुल

स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल कभी भी क्रिकेट से ब्रेक नहीं चाहते लेकिन टीवी चैट शो विवाद के कारण जबरन मिले इस ब्रेक के दौरान आत्ममंथन के मौके से उन्हें मजबूती से वापसी करने में मदद मिली । बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर उतरकर शतक जमाकर राहुल ने विश्व कप एकादश में अपना स्थान लगभग तय कर लिया है ।

राहुल ने कहा ,‘‘ खेल से दूर रहकर खिलाड़ी को आत्ममंथन करने का मौका मिलता है और मुझे भी मिला ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताया । वह महत्वपूर्ण था क्योंकि लंबे समय से मैं बाहर ही था । इस तरह का ब्रेक मैं नहीं चाहता था लेकिन मैने उसका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया ।’

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में 99 गेंद में 108 रन बनाने वाले राहुल अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचकर खेल पर फोकस करना चाहते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ जो बीत गया, सो बीत गया । मेरा फोकस हमेशा से क्रिकेट पर रहा है । मुझे खुशी है कि मैं वापसी कर सका । आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास बढा और मैं उसे यहां बरकरार रख सका।’’

वह अपनी वापसी का श्रेय भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ को देते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी बल्लेबाजी और तकनीक को लेकर कुछ दिक्कतें थी । मैने बेंगलुरू में अपने कोच के साथ उन पर काम किया और भारत ए के लिये खेलकर मुझे वह मौका मिला ।’’ राहुल ने कहा ,‘‘ मानसिक तैयारी, आत्मविश्वास की कमी और खराब फार्म को लेकर राहुल द्रविड़ से बात की । फार्म हासिल करने के लिये अच्छी पारियां कैसे खेलनी है वगैरह वगैरह । मैं वापसी करके रन बनाने को बेताब था ।’’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *