जम्मू डेस्क/ अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास आरएस पुरा और अर्निया सेक्टरों में पाकिस्तानी बलों द्वारा रात में की गई भारी गोलीबारी के बाद भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आज दोपहर साढ़े बारह बजे और एक बजकर 15 मिनट पर, अर्निया और आरएस पुरा सेक्टरों में बीएसएफ जवानों की जवाबी गोलीबारी में एक पाक रेंजर मारा गया जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ।’’ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिक दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच वाहन में घायल जवान को लेकर जाने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बहुत भारी गोलीबारी की जिसका करारा जवाब दिया जा रहा है।’’ अंतरराष्ट्रीय सीमा को लक्ष्य बनाने के बाद एक अन्य संघषर्विराम उल्लंघन में पाकिस्तानी जवानों ने आज राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी जवानों ने संघषर्विराम का उल्लंघन किया और आज सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रणरेखा पर गोलीबारी की।’’ उन्होंने कहा कि सीमा की रखवाली के लिए तैनात जवान करारा जवाब दे रहे हैं।
जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा और अर्निया सेक्टरों में रात में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 15 सीमा चौकियों और 29 बस्तियों को मोर्टार बमों से निशाना बनाने की घटना में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए। बीएसएफ ने बीते शुक्रवार को कठुआ सेक्टर में ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ में सात पाकिस्तानी रेंजरों और एक आतंकवादी को मार गिराने का दावा किया था।