नई दिल्ली डेस्क/ बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन का आज गुरुग्राम में अंतिम संस्कार हो गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीयूष गोयल एयरपोर्ट पहुंचकर तारिषी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को सांत्वना दी।
तारिषी की गला रेतकर हत्या करने से पहले आतंकियों ने उसे काफी टॉर्चर भी किया था। तारिषी के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिनके आधार पर बताया जा रहा है कि तारिषी को बंधक बनने के बाद उसे टॉर्चर किया गया, बाद में उसी हत्या कर दी गई। तारिषी और उसके परिवार को रविवार को फिरोजाबाद आना था लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमले में तारिषी की हत्या कर दी गई।
तारिषि आतंकी हमले के दौरान रेस्टोरेंट में अपने दो दोस्तों अंबिता कबीर और फराज हुसैन के साथ थीं। कैफे में घुसे आतंकवादियों ने मुस्लिमों को छोड़ दिया था। आतंकियों ने फराज और अंबिता को बांग्लादेशी होने की वजह से जाने को कहा था, लेकिन उसने तारिषि का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने आतंकियों ने तारिषी को छोड़ने के लिए कहा, उनका विरोध किया, इस पर उनकी भी हत्या कर दी गई। बांग्लादेश में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक फेमस रेस्टोरेंट में ISIS के संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर 20 बंधकों की हत्या कर दी। मरने वाले बंधकों में विदेशी नागरिकों के साथ-साथ एक भारतीय लड़की भी शामिल थी।
तारुषि जैन शुक्रवार रात ढाका में आतंकियों की गोली का शिकार हो गई। अमेरिका में पढाई कर रही तारुषि इन दिनों छुट्टियां मनाने ढाका आई हुई थी। उसके पिता का ढाका में कपड़े का कारोबार है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी। ‘ढाका आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव कल भारत लाया जाएगा।’ मातम में डूबे तारूषि के परिजन आज तड़के ढाका रवाना हुए।