लखनऊ डेस्क/ उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ वह सुरक्षा में चूक नहीं थी बल्कि एक ‘बड़ी दुर्घटना’ घटी थी। मौर्या का यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को ‘दुर्घटना’ करार दिए जाने के एक दिन बाद आया है।
उनके इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या अब प्रधानमंत्री जी कुछ बोलेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने रोहतक में कहा, ” सुरक्षा में चूक नहीं है। यह एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटी है। इस संबंध में पीएम ने बताया है कि सरकार की ओर से सेना को खुली छूट दे दी गई है। जो कार्रवाई करना है वो सेना करेगी।”
केशव मौर्या के इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पलटवार किया है। उन्होंने कहा है, ” क्या प्रधानमंत्री जी और उनके मंत्री केशव मौर्या के बारे में कुछ बोलेंगे।” जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में शहीद हो गए थे।