Jammu & Kashmir, State, हिंदी न्यूज़

नियंत्रण रेखा के पार से किसी भी दुस्साहस से निबटने के लिए तैयार: भारतीय सेना

नियंत्रण रेखा के पार से किसी भी दुस्साहस से निबटने के लिए तैयार: भारतीय सेना

जम्मू डेस्क/ भारतीय सेना ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल हमलों के मद्देनजर पाकिस्तानी सैनिकों या आतंकवादियों के किसी भी दुस्साहस से निबटने के लिए वह तैयार है।

श्रीनगर स्थित 15 कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर हमारी तैयारी उच्चतम स्तर की है। चाहे नियमित सेना की तरफ से हो या किसी और की तरफ से, भारतीय सेना किसी भी दुस्साहस से निबटने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के प्रयासों में उछाल आया है, लेकिन सेना ने ज्यादातर प्रयासों को नाकाम कर दिया है जो नियंत्रण रेखा के निकट मुठभेड़ों से विदित है।

जनरल दुआ ने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि घुसपैठ हुई है, लेकिन नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में मुठभेड़ों और मारे गए उग्रवादियों की संख्या सेना की तैयारी दिखाती है।’’ उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की पिछले माह के सर्जिकल हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि सशस्त्र बल तथा राजनीतिक नेतृत्व को जो कहना था, वह पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कोई अलग विचार नहीं है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *