State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नोटबंदी के फैसले पर शिकायत करने वालों से गृहमंत्री राजनाथ ने 50 दिन का समय माँगा

नोटबंदी के फैसले पर शिकायत करने वालों से गृहमंत्री राजनाथ ने 50 दिन का समय माँगा

लखनऊ डेस्क/ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले पर शिकायत करने वाले केन्द्र सरकार को 50 दिन का समय दें। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही कहा है कि कम से कम 50 दिन दीजिए । उसके बाद स्थितियां ठीक हो जाएंगी नोटबंदी राष्ट्रहित में लिया गया फैसला है। राजनाथ ने कहा कि, नोटबंदी काले धन के खिलाफ खुली जंग है।

गृहमंत्री से जब बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर लंबी कतारों की वजह से आम जनता को हो रही परेशानी के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कि लाइन में खड़े लोग भी कह रहे हैं कि वह कष्ट उठाने को तैयार हैं। जनता को कठिनाई हो रही है। हमें इसकी चिन्ता है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लोगों की तकलीफ का निराकरण जल्द करेंगे। इसी वजह से प्रधानमंत्री ने 50 दिन का समय मांगा है।

काले धन से आतंकवादियों, नक्सलियों और उग्रवादियों को ताकत मिलती थी लेकिन अब उनकी कमर टूट चुकी है। नोटबंदी ऐतिहासिक और साहसिक फैसला के साथ-साथ गरीबों के हित में लिया गया फैसला है। इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई कम होगी। उन्होंने कहा, नोटबंदी के इस फैसले से मनी सप्लाई और मनी फंडिंग के स्रोत बन्द हो जाएंगे। गौरतलब हो कि आठ नवंबर की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1,000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *