स्पोर्टस डेस्क/ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि विश्व कप उप महाद्वीप में आए और इसके लिए उन्होंने भारत के खिताब जीतने का समर्थन किया है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “न्यूजीलैंड दबाव नहीं सह सकता। मुझे उम्मीद है कि वे इस बार चोकर्स साबित नहीं होंगे, लेकिन वास्तव में मैं चाहता हूं कि विश्व कप उपमहाद्वीप में आए। इसके लिए मैं भारत का समर्थन करूंगा। “
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 103 रनों की शतकीय पारी खेली।पूर्व तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “रोहित की बेहतरीन टाइमिंग और शॉट चयन है। खेल के प्रति उनकी समझ लाजवाब है। राहुल ने भी शतक लगाया जोकि अच्छी बात है। “
अख्तर ने कहा कि नेट रन रेट महत्वपूर्ण चीज है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से अच्छा खेल दिखाया। वास्तव में मुझे लगा कि टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। नेट रन रेट काफी निर्दयी चीज है। “
बता दें आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय सलामी जोड़ी और गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में है। टीम इंडिया को यहां तक पहुंचने में उसके ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल की बल्लेबाजी है।
इस जोड़ी ने मौजूदा संस्करण में कुल मिलाकर सर्वाधिक सात शतक लगाए। विश्व कप का लीग चरण समाप्त हो चुका है और सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का फैसला हो चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय सलामी जोड़ी के पास अभी और शतक जड़ने का मौका है।
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं। वह किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिनके नाम अब तक चार शतक थे।